शनिवार, 29 सितंबर 2012

Good News for RCM जेल से मुक्त हुए छाबड़ा

Good News for RCM जेल से मुक्त हुए छाबड़ा



जेल से मुक्त हुए छाबड़ा

नेशनल न्यूज ब्यूरो/ तमाम जाचों और थानों में दर्ज प्रकरणों या सीधे सीधे कहें तो राजस्थान सरकार के अत्याचारों को सहन करते हुए जेल में बंद कर दिए गए आरसीएम के चेयरमैन त्रिलोकचंद छाबड़ा अंतत: जमानत लेकर बाहर आ ही गए। उन्हें जेल से मुक्त कर दिया गया है। यह रात आरसीएम परिवार के लिए किसी दीपावली से कम नहीं है।

कहां कहां क्या क्या मनाया गया जश्न, और श्री छाबड़ा का अब अगला कदम क्या होगा। आरसीएम कब से शुरू होगी और उसका मुख्यालय जयपुर होगा या अहमदाबाद इन सब बिन्दुओं पर बाद में चर्चा करेंगे। फिलहाल स्वीकार कीजिए दभास्कर.कॉम की बधाई।
डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में पहली बार किसी बड़ी कंपनी का सीएमडी सम्मान के साथ बाहर आया और उसके लिए उसके साथियों ने कई कई दिनों तक आंदोलन किया। निश्चित रूप से आंदोलनकारियों का यह ऋण छाबड़ा परिवार कभी नहीं उतार पाएगा।

दभास्कर.कॉम तक यह खबर सबसे पहले पहुंचाने वाले एमएलएम लीडर श्री केके पाण्डेय ने भी अपनी भावनाएं प्रेषित कीं हैं। कृपया पढि़ए उनके शब्दों में उनका उत्साह।

कोई टिप्पणी नहीं: