शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

ग्लोबल फूड बाजार ने किया 24 करोड का गोलमाल

Thursday 18 October 2012

 

 

ग्लोबल फूड बाजार ने किया 24 करोड का गोलमाल

नेशनल न्यूज ब्यूरो। ग्लोबल फूड बाजार से जुड़े नागपुर के रामसागर कोरी का दावा है कि कंपनी ने 24 करोड़े से ज्यादा का गोलमाल किया और अब लोगों का पैसा हजम कर रहे हैं। 

रामसागर का कहना है कि ग्लोबल फूड बाजार ने रिटेल चैन बनाकर लोगों को बेवकूफ बनाया और 60 हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ा। अब जब लोग भुगतान वापस मांग रहे हैं तो कंपनी के एमडी नासिर शेख पुत्र बड़े साहब शेख का कहना है कि मैं किसी का भुगतान नहीं करूंगा, जिसे जो करना हो कर ले। 
रामसागर का कहना है कि हम एमडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। रामसागर इस कंपनी के सभी पीड़ितों से आग्रह किया है कि वो एकजुट होकर अपने अपने शहरों में इस कंपनी के एमडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। 
इस मामले में हम आरोपित पक्ष की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा में हैं। देखना यह है कि आरोपितों की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या ...?

 

कोई टिप्पणी नहीं: