Saturday 27 October 2012
एनमार्ट का बुरहानपुर मॉल बंद
बुरहानपुर। बुरहानपुर में एनमार्ट चलाने वाले रातो रात अपना बोरिया बिस्तरा समेट कर निकल गए, जिससे 3 हजार ऐसे ग्राहकों की नींद उड़ गई, जिन्होने कंपनी में निवेश किया था|
एनमार्ट कंपनी ने महज देढ़ साल में नेटवर्क खड़ा कर बड़ी आसानी से करोड़ो रुपए का चूना लगा दिया, लोगों का आरोप है की विकास अंबेकर नामक शख्स ने बड़े सपने दिखाकर उनके साथ ठगी की है| कंपनी ने सभी ग्राहकों से 5 हजार 5 सौ रुपए के ऐवज में डबल कमाई का झांसा देकर उन्हें कूपन बेच दिए| ग्राहकों से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए की वसूली की गई, लेकिन न तो उन्हें पैसा वापस मिला और नहीं जरूरत का सामान|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें