बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

राजस्थान सरकार ने जारी की एमएलएम गाइडलाइन

राजस्थान सरकार ने जारी की एमएलएम गाइडलाइन


WEDNESDAY 3 OCTOBER 2012

राजस्थान सरकार ने जारी की एमएलएम गाइडलाइन

आरसीएम उपभोक्ता एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा जयपुर के उद्योग मैदान में की गई लगभग 150 दिन की हड़ताल ने अंतत: वह निर्णय प्राप्त कर ही लिया जिसके लिए वो लगातार संघर्ष कर रहे थे। राजस्थान सरकार ने एमएलएम कंपनियों ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यह जानकारी आरसीएम के लीडर श्री केके पाण्डेय ने दी।

श्री पाण्डेय ने दभास्कर.कॉम को भेजे एक मेल में बताया है कि यह आरसीएम के साथियों की बड़ी जीत है। आज एक बार फिर जश्न का दिन है, क्योंकि राजस्थान सरकार ने एमएलएम कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। सनद रहे कि आरसीएम आंदोलनकारियों की यह मांग राजस्थान केबीनेट द्वारा लगातार टाली जा रही थी।

श्री केके पाण्डेय ने बताया कि अब वो दिन दूर नहीं जब निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर आरसीएम बिजनेस की फिर से शुरूआत होगी और एक बार फिर आरसीएम देश की आर्थिक आजादी का आधार बनेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: