शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

news update

एनमार्ट के दमोह मॉल में लगाया पुलिस ने ताला, 5 करोड़ का गोलमाल

नेशनल न्यूज ब्यूरो। मध्यप्रदेश से खबर मिली है कि वहां दमोह एरिया के मॉल में पुलिस ने ताला लगा दिया है। आज सुबह लोगों ने मॉल के सामने जाकर हंगामा किया और कूपन के बदले सामान की मांग की। 
पढ़ते रहिये...

 

ग्लोबल फूड बाजार ने किया 24 करोड का गोलमाल

नेशनल न्यूज ब्यूरो। ग्लोबल फूड बाजार से जुड़े नागपुर के रामसागर कोरी का दावा है कि कंपनी ने 24 करोड़े से ज्यादा का गोलमाल किया और अब लोगों का पैसा हजम कर रहे हैं। 






एनमार्ट के जोधपुर रिटेल पर नहीं मिल रहा सामान


खबर आ रही है कि एन मार्ट का जोधपुर रिटेल शोरूम अभी खुला तो है परंतु उसमें सामान नहीं मिल रहा। लोग कूपन लेकर जाते हैं और खाली हाथ ही लौट रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 
पढ़ते रहिये...
 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं: